#1# दुनिया भर के रैसलिंग फैंस द अंडरटेकर और रोमन रेंस के बीच होने वाले मैच का इंतजार कर रहे हैं। ये मैच रैसलमेनिया 33 का मेन इवेंट मैच हो सकता है। इस मैच के परिणाम से रोमन रेंस के भविष्य और उनके कैरेक्टर के बारे में तस्वीर और ज्यादा साफ हो जाएगी।
भले ही लोगों का ध्यान दूसरे मैचों पर हो, लेकिन ये मैच पूरे रैसलमेनिया का सबसे शानदार मैच बन सकता है। दोनों ही स्टार्स में मैच को जबरदस्त बनाने की पूरी काबिलियत है। जहां रोमन रेंस रिंग के अंदर अपने काम और कभी ना हार मानने वाले जज्बे के लिए फेमस हैं, तो वहीं द अंडरटेकर का रैसलमेनिया मैच में आना ही मैच को खास बना देता है।
रोमन रेंस और द अंडरटेकर के रैसलमेनिया मैच में ये 5 चीजें देखने को मिल सकती है:
रोमन रेंस की जीत

अगर रैसलमेनिया 33 में द अंडरटेकर के खिलाफ रोमन रेंस की जीत होती है तो दुनिया भर के फैंस चौंक जाएंगा। रैसलमेनिया इतिहास में सिर्फ ब्रॉक लैसनर ही ऐसे रैसलर हैं, जिन्हें अंडरटेकर को हराया है। ऐसे में रोमन रेंस कल होने वाले मैच में एक बड़ा कारनामा कर सकते हैं।
WWE खुद ही रोमन रेंस को कंपनी का सबसे बड़ा फेस बनाना चाहती है। हाल ही में रिपोर्ट सामने आई कि फुल टाइम WWE रैसलरों में उनकी मर्चैंडाइज़ सबसे ज्यादा बिकती है। ऐसे में साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोमन रेंस फैंस के बीच कितने पॉपुलर हैं और उन्हें जीत मिलनी ही चाहिए।
#2#रोमन रेंस के खिलाफ मैच में द अंडरटेकर के हील बनने की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। हमने आपको पहले बताया कि WWE रेंस को कंपनी का फेस बनाना चाहती है। ऐसे में सबसे अच्छा होगा कि अंडरटेकर को हील बना दिया जाए, जिससे की रोमन रेंस पूरी तरह फेस के रूप में नजर आएंगे।
द अंडरटेकर रैसलिंग को हील बनकर अलविदा कह सकते हैं।
#3#कुछ समय पहले रिपोर्ट सामने आई थी कि केन रिंग में लड़ने के लिए मौजूद हैं। रैसलमेनिया जैसी बड़ी स्टेज पर केन की वापसी को देखना फैंस के लिए यादगार रहेगा। केन WWE में पिछले नवंबर से नजर नहीं आए हैं।
केन वापसी कर अंडरटेकर के खिलाफ अगले साल मैच की नींव रख सकते हैं। अगर केन मास्क लगाकर रिंग में आकर दखल दें, तो सबसे अच्छा रहेगा। फैंस के लिए रैसलमेनिया जैसी बड़ी स्टेज पर दो भाइयों को लड़ते देखना यादगार होगा।
#4# आखिर बार रैसलमेनिया 28 में ही द अंडरटेकर का मैच साफ सुथरे तरीके से खत्म नहीं हुआ था। शॉन माइकल्स की कई दखल के बाद भी ट्रिपल एच को डैडमैन के खिलाफ मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था।
मैच का गलत तरीके से अंत होने की पूरी संभावना नजर आ रही है। मैच के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन, केन, समोआ जो जैसे कई बड़े स्टार्स हैं, जो मैच में दखल देने आ सकते हैं। #5# अगर द अंडरटेकर रिटायरमेंट लेते हैं, तो ये मैच और रैसलमेनिया का सबसे हैरान कर देने वाला पल होगा। उम्मीद की जा रही है कि रोमन रेंस और अंडरटेकर के बीच मैच रैसलमेनिया का मेन इवेंट मैच होगा। रैसलमेनिया के बाद द अंडरटेकर को हिप सर्जरी करानी है।
द अंडरटेकर का रैसलमेनिया में सफर किसी किस्से-कहानी की तरह यादगार रहा है। उनकी सेहत को मद्देनजर रखकर माना जा सकता है कि द अंडरटेकर रोमन रेंस के हाथों रिटायर होने का फैसला कर पूरी दुनिया को चौंका सकते हैं।
Hi very googd article.
ReplyDeleteThank for sharing keep up the good work. thetsn